आटा चक्की का बिजनेस | Flour mill Business
आटा चक्की का बिजनेस कैसे खोलें?| Atta Chakki Business In 2023
आटा चक्की का बिजनेस ( atta chakki Business) ग्रामीण एरिया का जाना मन व्यवसाय है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है । हम आज आपको Atta Chakki के Business के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आप आटे का व्यवसाय शुरू कर सकते हो। तो आइये हम जानते है कि इस व्यवसाय को करने के लिए कौन - कौन से कदम उठाने होते है।
आटा चक्की का क्या होता है।
अनाज को पीसकर आटा प्राप्त करने की इकाई को आटा चक्की बोलते है। इसमें हम गेहूं, बाजरा, ज्वार, मक्का, रागी, चना, दाल आदि को पीस सकते है। आटा चक्की को गांव र शहर दोनों जगह पे लगाया जा सकता है। इनका उपयोग रोटी , ब्रेड, बिस्कुट, केक और बेकरी उत्पादों को बनानें के लिए किया जाता है।
आटा चक्की व्यवसाय के लिए जगह और खर्च ।
आटा चक्की बिज़नेस में सबसे महत्वपूर्ण निवेश जमीन पर होता है। अगर खुद की जमीन हो तो यहाँ पैसे बच जाते है. इस बिजनेस में 200-400 वर्ग फीट जमीन की जरूरत होती है. इसके बाद आटा चक्की मशीन की लागत लगभग 30,000 से 50,000 रुपए आ सकती है। मैन्युअल और आटोमेटिक मशीन की कीमत अलग अलग होती है। शुरुआत में छोटे स्तर से शुरू करके लागत मूल्य को कम किया जा सकता है और आमदनी बढ़ने पर बड़े स्तर पे ले जा सकते है।
आटा चक्की बिज़नेस के लिए लाइसेंस
छोटे स्तर पर आटा चक्की का लाइसेंस बनवाना इतनी जरूरी नहीं होता है लेकिन अगर आप एक बहुत ही बड़ी स्तर से आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको आटा चक्की का लाइसेंस बनवाना होगा उसके लिए आप अपने शहर में सरकारी ऑफिस में जाकर लाइसेंस बनवा सकते हैं। अगर आप अपने ब्रांड का आटा बेचना चार रहे है तो FSSAI का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है। उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रजिस्ट्रेशन नम्बर लेना होगा।
आटा चक्की का कनेक्शन
अगर आप आटा चक्की का Business गांव में खोला है तो उसका कनेक्शन कम रुपए में होगा। शहर में आपको आटा चक्की का कनेक्शन गांव की तुलना में ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। आटा चक्की का कनेक्शन कितने रुपए मैं होता उसकी जानकारी आप अपने बिजली विभाग कार्यालय में पता लगा सकते हैं। आटा चक्की का बिजली कनेक्शन का रेट गांव और शहर में अलग-अलग होता है ।
आटा चक्की के बिजनेस से लाभ
आटा चक्की के बिजनेस से मुनाफा आपके ग्राहकों की संख्या पे निर्भर करता है और साथ ही साथ इस बात पर भी निर्भर करता है कि अपने किस स्तर पे इसकी शुरुआत की है। अगर अपने आटा के अलावा मसालों, बेसन, मैदा को भी अपने व्यवसाय में जोड़ लिया तो मुनाफा बढ़ जायेगा। इसलिए आटा चक्की के साथ में मसाला पीसने की मशीने भी लगा सकते हैं और आप इस atta chakki बिजनेस से बहुत अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
ये भी पढ़े :
Comments
Post a Comment