Fly Ash Bricks Business Plan : मोटी कमाई वाला बिजनस, सरकार से लोन भी मिलेगा

Fly Ash Bricks Business Plan । मोटी कमाई वाला बिजनस, सरकार से लोन भी मिलेगा

आजकल के निर्माण के दौर में अगर कोई व्यवसाय करना चाहता है तो हम लाये है एक बहुत ही शानदार आइडिया। अगर आपके पास कोई खली जगह है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय होगा। इसको आप थोड़े से जगह पे शुरू कर सकते है। यह व्यवसाय है फ्लाई ऐश से ईंट बनाने का, जो की कम निवेश में बेहतर फायदा देता है। तो चलिए इसके बारे (How to start Fly Ash Bricks Business) में विस्तार से जानते है।

फ्लाई ऐश क्या है और इसके उपयोग क्या हैं?

फ्लाई ऐश को हिंदी में उड़न राख कहते है। यह कई चीजों (जैसे कोयला ) के जलने से बनता है। फ्लाई ऐश में मुख्यतः कैल्शियम ,एल्यूमीनियम ,सिलिकॉन और आयरन के ऑक्साइड होते हैं। फ्लाई ऐश का उपयोग सड़क , ईंट और फ्लाई ओवर बनाने में होता है।

फ्लाई ऐश ब्रिक्स कैसे बनता है?(How to make fly ash bricks?)

फ्लाई ऐश ब्रिक्स सीमेंट ,स्टोन डस्ट और संयंत्रों से निकलने वाली राख को मिलाकर बनाई जाती हैं। लोग इनको सीमेंट की ईंट भी कहते है। आजकल बड़ी-बड़ी इमारतों में फ्लाई ऐश ब्रिक्स का इस्तेमाल बहुतायत से होता है। इसके इस्तेमाल से सीमेंट की लागत काम हो जाती है। फ्लाई ऐश ब्रिक्स में 35 % रेत , 55 % फ्लाई ऐश और 10 % सीमेंट की आवश्यकता होती है। आप चाहे तो 20% रेत, 10% चूना ,5% जिप्सम और 65% फ्लाई ऐश का मिश्रण भी ले सकते है। फ्लाई ऐश से बनी ईंट बहुत मजबूत होती है। इसलिए इसका चलन भी तेजी से बढ़ रहा है।

फ्लाई ऐश ब्रिक्स रॉ मटेरियल (Fly Ash Bricks Raw Material)

फ्लाई ऐश ब्रिक्स(Fly Ash Bricks) बनाने के लिए मुख्य रूप से पानी, चूना पत्थर, सीमेंट, बालू, फ्लाई ऐश, ,कंक्रीट आदि की जरुरत होती है। इसके आलावा मिक्सर मशीन, सेमि ऑटोमैटिक ब्रिक्स मेकिंग मशीन या ऑटोमेटिक ब्रिक्स मेकिंग मशीन ,ईंट ढालने के सांचे आदि की जरुरत होती है। इन सभी कच्चे माल को मशीन में मिक्स करके बनाया जाता है।

फ्लाई ऐश ब्रिक्स मशीन प्राइस (Fly Ash Bricks Machine Price)

ऑटोमैटिक ब्रिक्स मेकिंग मशीन की कीमत 12 -15 लाख होती है और सेमि ऑटोमैटिक ब्रिक्स मेकिंग मशीन की कीमत 6 -8 लाख रूपये होती है। अगर आपके पास धन की कमी है तो सरकार की तरफ से लोन भी दिया जाया है। आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन ले सकते है।

फ्लाई ऐश ब्रिक्स में लागत (Fly Ash Bricks Investment)

मशीन , जगह , कच्चे माल आदि सभी खर्चे जोड़कर लगभग 15 से 18 लाख तक का निवेश करना पड़ेगा। अगर अपनी जमीन है तो लागत कम हो जाएगी। शुरुआत में सेमि ऑटोमैटिक ब्रिक्स मेकिंग मशीन ले कर भी खर्चो को कम किया जा सकता है।

फ्लाई ऐश ब्रिक्स के लिए लाइसेंस

फ्लाई ऐश ब्रिक्स बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर करना होगा इसके बाद आपको प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रदूषण नियंत्रण विभाग से एनओसी लेनी होगी। इसके अलावा, आपको व्यवसाय लाइसेंस की आवश्यकता होगी। व्यवसाय को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आपको GST पंजीकृत कराना होगा।

फ्लाई ऐश ब्रिक्स व्यवसाय से लाभ (profit in Fly Ash Bricks Business)

1 फ्लाई ऐश ब्रिक्स की कीमत 5 रूपये से लेकर 6 रूपये तक होती है। अगर 1 महीने में 1 लाख ईंट बेचते है तो कम से कम 1 लाख का मुनाफा कमा सकते है। बाजार की मांग देखते हुए ये कह सकते है कि फायदा और बढ़ता ही जायेगा। आगे चलकर आप और अच्छी कमाई कर सकते है।

ये भी पढ़े :

टेंट हाउस का बिजनेस कैसे करें?

आटा चक्की का बिजनेस कैसे खोलें

Comments

Popular posts from this blog

दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

Microgreens Farming: घर पर उगाये और लाखों कमाए