शादियों के सीजन का धमाकेदार व्यवसाय : होगी लाखों की कमाई
टेंट हाउस का बिजनेस कैसे करें? |Tent House Business Plan In Hindi Business Idea for Wedding Season : शादी ही एकलौता ऐसा समय है जब घर में सबसे ज्यादा मेहमान होते है। ऐसे में हमें कुर्सी, बिस्तर आदि सामान की बहुत ज्यादा जरुरत महसूस होती है। ये सभी सामान किसी भी टेंट वाले के पास बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। इसीलिए अगर कोई व्यक्ति टेंट हाउस का व्यवसाय करना चाहता है तो उसके लिए यह एक शानदार व्यवसाय हो सकता है। शादियों के सीजन में यह बहुत बड़ा मुनाफा दे सकता है। भारत में संभावित शादियों के सीजन जनवरी, फरवरी, मई, जून, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने में होता है । पहले की अपेछा अब लोग नौकरी के जगह पे व्यवसाय को ज्यादे महत्व दे रहे है। शादियों में लोग दिल खोल कर खर्च करते है। किसी भी शादी में टेंट का काम बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप शादी के सीजन में टेंट का बिजनेस (Tent House Business) शुरू कर सकते हैं। इसमें बार -बार पैसा लगाने का झंझट नहीं होता है। इस बिजनेस में आप सिर्फ एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें नुकसान होने की संभावना ...