शादियों के सीजन का धमाकेदार व्यवसाय : होगी लाखों की कमाई
टेंट हाउस का बिजनेस कैसे करें? |Tent House Business Plan In Hindi
Business Idea for Wedding Season : शादी ही एकलौता ऐसा समय है जब घर में सबसे ज्यादा मेहमान होते है। ऐसे में हमें कुर्सी, बिस्तर आदि सामान की बहुत ज्यादा जरुरत महसूस होती है। ये सभी सामान किसी भी टेंट वाले के पास बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। इसीलिए अगर कोई व्यक्ति टेंट हाउस का व्यवसाय करना चाहता है तो उसके लिए यह एक शानदार व्यवसाय हो सकता है। शादियों के सीजन में यह बहुत बड़ा मुनाफा दे सकता है।
भारत में संभावित शादियों के सीजन जनवरी, फरवरी, मई, जून, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने में होता है । पहले की अपेछा अब लोग नौकरी के जगह पे व्यवसाय को ज्यादे महत्व दे रहे है। शादियों में लोग दिल खोल कर खर्च करते है। किसी भी शादी में टेंट का काम बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप शादी के सीजन में टेंट का बिजनेस (Tent House Business) शुरू कर सकते हैं। इसमें बार -बार पैसा लगाने का झंझट नहीं होता है। इस बिजनेस में आप सिर्फ एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें नुकसान होने की संभावना बहुत कम होती है. यह बिजनेस छोटे शहरों, गांवों, महानगरों आदि में अच्छा चल सकता है।
कोई भी फंक्शन हो, आपको कुर्सी, गद्दे आदि सामान मंगवाने पड़ते हैं। ऐसे में आप इससे पूरे वर्ष अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। अगर आप भी टेंट हाउस का बिजनेस (Tent House Business) शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करें।
टेंट हाउस बिजनेस खोलने से पहले ध्यान रखने वाले कुछ खास पॉइंट :–टेंट हाउस बिजनेस प्लान (Tent House Business Plan )
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए एक ठोस योजना की सख्त जरुरत होती है। योजना में ही यह तय होता है कि व्यवसाय को चलना कैसे है?कितना पैसे लगाना है? सामान कहा से और कैसे लेना है ? कितने मजदुर लगाना है? व्यवसाय को आगे कैसे ले जाना है?
टेंट हाउस में कौन कौन सा सामान लगता है?
टेंट हाउस का बिजनेस प्लान बनने के बाद उसमे इस्तेमाल होने वाले सामान को खरीदना होता है। टेंट हाउस में जो सबसे ज्यादे इस्तेमाल होता है वो है :-
- बांस या लोहे के खंबे, रस्सी, टेंट के कपड़े
- खाना बनाने वाले सभी बर्तन ,चूल्हा, भट्टी, तंदूर
- खाना खाने के लिए प्लेट, चम्मच, कटोरी
- सोने के लिए चादर, गद्दे, तकिए, रजाई, कंबल
- बैठने के लिए सोफा सेट, टेबल, कुर्सी
सामान रखने के लिए स्थान का चुनाव
टेंट हाउस का सामान रखने के लिए थोड़े ज्यादे जगह कि जरुरत होती है। टेंट हाउस में बहुत सारे सामान होते है। अगर आपके पास अपनी जमीन है तो ये और भी अच्छा है। अगर नहीं है तो आप किराये पे भी दुकान ले सकते है। जगह ऐसा होना चाहिए जहा से टेंट हाउस का सामान किसी भी गाड़ी में आसानी से ला सके और ले जा सके।
टेंट हाउस का सामान सस्ता कहां से खरीदे?
टेंट हाउस में बहुत सारे सामान खरीदना होता है। अतः सामान खरीदने में बजट का खास ध्यान रखना होता है। हमें कोशिश ये करना चाहिए कि सामान को उस जगह से ख़रीदे जहा सामान थोक भाव में मिलता हो। थोक भाव में सामान सस्ता मिल जाता है। सामान खरीदने में टेंट के कपड़ो की गुणवत्ता का खास ध्यान रखना होता है।
टेंट हाउस बिजनेस का डिमांड
शादियों में सबसे ज्यादा जरूरत टेंट हाउस बिजनेस के उत्पादों की होती है। इसके साथ ही कई फंक्शन में इसकी जरूरत भी पड़ती है। भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। ऐसे में टेंट के सामान की हमेशा जरूरत रहती है। पहले केवल धनी वर्ग ही टेंट उत्पादों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब सभी वर्ग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। आज गांवों में भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह बिजनेस फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आएगा?
आपको बता दें कि टेंट हाउस बिजनेस (Tent House Business Idea) शुरू करने के लिए आपको बर्तन और खानपान, लाइट, म्यूजिक, कुर्सी, लाइट, पंखा, कालीन आदि से जुड़ी कई तरह की चीजों की जरूरत होती है. इसकी लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस स्तर का तम्बू चाहते हैं। छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपसे 1.5 लाख रुपये लिए जाएंगे। वहीं, बड़े स्तर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5-7 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
टेंट हाउस बिजनेस से लाभ
टेंट उद्योग में सामान्य सीजन में एक माह में 40 से 50 हजार तक की कमाई की जा सकती है। वहीं, शादियों के सीजन में टेंट एक्टिविटीज की डिमांड काफी बढ़ जाती है। ऐसे में इस सीजन की कमाई लाखों में होती है। ऐसे में आप इस पर 1-5 लाख रुपए कमा सकते हैं। यह मुनाफ़ा शादी के बजट पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़े :
Comments
Post a Comment