लेमन ग्रास की खेती कैसे करे | Lemon Grass Farming in Hindi
लेमन ग्रास की खेती कैसे करे | Lemon Grass Farming in Hindi
अगर आप कम पूंजी में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसे आप कम से कम पूंजी लगाकर शुरू कर सकते हैं। ये बिजनेस है लेमनग्रास खेती की (Lemon Grass) का। जी हा लेमनग्रास खेती की खेती। इसको करने के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरुरत नहीं है। इसको 15 से 20 हजार में भी कर सकते है। लेमन ग्रास (Lemon Grass) की सबसे खास चीज होती है इससे निकलने वाले तेल , जिसका उपयोग साबुन , दवा और सौंदर्य प्रसाधन में बहुतायत में होता है। दोमट उपजाऊ मिट्टी अधिक अच्छी होती है। कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी इसकी खेती की जा सकती है।लेमन ग्रास की खासियत यह है कि इसकी रोपाई एक बार करने के बाद फसल को करीब पांच वर्षों तक आसानी सेे लिया जा सकता है।लेमन ग्रास को एक वर्ष में चार से पांच बार काटा जाता है।
लेमन ग्रास की खेती
लेमनग्रास को धान की तरह ही नर्सरी तैयार करके रोपा जाता है। नर्सरी करने के 60 - 70 दिन बाद पौधे ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाते हैं। जून-जुलाई के महीने में लेमन ग्रास के पौधों की रोपाई की जाती है। गोबर की खाद और लकड़ी की राख और 8-9 सिंचाई में ये पौधा तैयार हो जाता है। इसकी रोपाई एक बार करने के बाद फसल को करीब 5 वर्षों तक आसानी सेे लिया जा सकता है।
लेमन ग्रास की कटाई
रोपाई के 3 महीने बाद किसान खेत से लेमनग्रास की कटाई कर सकते हैं। इसकी रोपाई एक बार करने के बाद फसल को करीब 5 वर्षों तक आसानी सेे लिया जा सकता है। 1 साल में फसल की 5-6 बार कटाई कर सकते है। पौधों को जमीन से 10-15 सेंटीमीटर ऊपर काटना चाहिए । लेमन ग्रास को काटने के बाद तेल निकाला जा सकता है।
लेमन ग्रास के तेल का उपयोग
इसका उपयोग साबुन , दवा और सौंदर्य प्रसाधन में बहुतायत में होता है। इससे इत्र भी बनाया जाता है। हर्बल चाय बनाने में भी इसका उपयोग होता है। आयुर्वेदिक दवा बनाने भी इसका बहुतायत से प्रयोग में लाया जाता है।
लेमन ग्रास से मुनाफा
एक बीघा की लेमन ग्रास से एक वर्ष में 25 से 28 लीटर तेल प्राप्त होता है। इसका औसतन भाव 1200 से 1300 प्रति लीटर रहता है। तमाम लागत निकालने के बाद प्रति एकड़ लगभग एक लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है।
ये भी पढ़े :
Comments
Post a Comment