तुलसी की खेती | Basil Farming

तुलसी की खेती कैसे करे । How to do Basil farming

अगर आप कम बजट में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो तुलसी (Basil Farming) की खेती आपके लिए एक शानदार बिजनेस है। तुलसी के पौधों की पूजा का पौराणिक महत्व भी है। इसकी फसल तैयार होने में सिर्फ 3 महीने का ही समय लगता है। भारत देश में तुलसी का पौधा लगभग सभी के घरो में मिल जाता है। तुलसी का प्राचीन समय से ही आयुर्वेदिक में बहुत इस्तेमाल होता रहा है। तुलसी के पौधे का बिजनेस करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।

तुलसी के पौधे का प्रयोग

इसका इस्तेमाल होमियोपैथी तथा एलोपैथी और आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने में बहुत होता है। तुलसी से प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसीलिए इसकी बहुत डिमांड है। सभी घरो में इसको घरेलु नुस्खों के तौर पे बहुत इस्तेमाल होता है। सर्दियों में अक्सर लोग इसको चाय या काढ़े में इसका प्रयोग करते है।

तुलसी की खेती का समय

तुलसी की खेती का सबसे उचित समय जुलाई का महीना होता है। हर एक पौधे को एक दूसरे से लगभग । 1.5 से 2 फिट की दुरी पर लगाना चाहिए और लगाने के बाद थोड़ा पानी डालना चाहिए।

पौधे की कटाई का समय

जब तुलसी के पौधे की पत्तिया बड़ी हो जाती है और उसमे फूल आने पहले पौधे की कटाई करने का सबसे उचित समय होता है। फूल आने के बाद इसमें तेल की मात्रा में कमी आ जाती है।

तुलसी की खेती के लिए निवेश

तुलसी की खेती करने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। आप 15 से 20 हजार लगा कर और कम जगह में भी तुलसी की खेती (Basil Farming) कर सकते है। इस फसल को ज्यादे पानी की जरुरत नहीं होती है। बड़ी बड़ी कम्पनिया इसको कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत भी इसकी खेती करवा रही हैं।

तुलसी की खेती से लाभ

आज कल बड़ी बड़ी कंपनिया तुलसी की खेती करने वालो से सीधे संपर्क करती है और फसल को उचित दाम पे खरीद लेती है। आप चाहे तो खुद ही बाजार जाकर फसल को बेच सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

ये भी पढ़े :

लेमन ग्रास की खेती कैसे करे

हल्दी की खेती कैसे करे ?

Comments

Popular posts from this blog

दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

Fly Ash Bricks Business Plan : मोटी कमाई वाला बिजनस, सरकार से लोन भी मिलेगा

Microgreens Farming: घर पर उगाये और लाखों कमाए