Poultry Farm Business Idea : मुर्गी पालन का बिज़नेस कैसे शुरू करें

मुर्गी पालन का बिज़नेस कैसे शुरू करें | Poultry Farm Business Idea

Poultry Farm Business Ideas : अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू ( Start Own Business ) करना चाहते हैं , तो आज हम आपके लिए एक बेहद फायदेमंद मुर्गी पालन व्यवसाय ( Poultry Farm Business Idea) का ज्ञान लेकर आए हैं , जिससे आप हर माह लाखों रुपये कमा सकते हैं। मार्केट में मुर्गे के मांस और अंडे की मांग ज्यादा होने के कारण बहुत से लोग मुर्गी पालन को एक छोटे से व्यवसाय के रूप में शुरू करके और इसे बड़े पैमाने पर ले जाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

मुर्गी पालन में निवेश । Investment in Poultry Farming Business

मुर्गी पालन व्यवसाय( Poultry Farming Business) को शुरू करने के लिए ज्यादा पूँजी की जरूरत नहीं होगी , इसे सिर्फ 60 हजार रुपये के निवेश से छोटे पैमाने पर शुरू किया जा सकता है। इसे आप बिना ज्यादा उपकरण और जरूरी उपकरण के आसानी से शुरू ( Poultry Farming Business ) कर पाएंगे। और इसके लिए आपको किसी बड़ी जगह की भी आवश्यकता नहीं है, मुर्गी पालन व्यवसाय ( Poultry Farming ) के लिए आप अपने के छत पे पिंजरों में मुर्गियों को पाल सकते है। आपको बस पिंजरों और सेल में रखे मुर्गियों को उचित देखभाल के साथ चारा और पानी देकर बीमारियों से बचाना है। छोटे उद्यमियों को सस्ते ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है, जिससे उन्हें इस फायदेमंद व्यवसाय (Profitable Business) को चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

मुर्गी पालन के लिए प्रशिक्षण । Poultry Farming Training

किसी भी व्यवसाय को करने के लिए प्रशिक्षण लेना बहुत ही जरुरी होता है। Poultry Farming Business शुरू करने के लिए जरूरी है कि आपको पोल्ट्री फार्मिंग की बेहतर जानकारी हो। आप इसको छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है। उनके भोजन और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना आवश्यक है। कई संस्थानों में इस व्यवसाय ( Poultry Farm Business ) के बारे ट्रेनिंग लेने की व्यवस्था होती है। आप वहा जाकर प्रशिक्षण ले सकते है और इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है।

मुर्गी पालन के लिए सब्सिडी। Subsidy in Poultry Farming Business

मुर्गी पालन का लाभदायक बिजिनेस ( Profitable Poultry Farming Business ) करने के लिए करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लोन लेने पर लोगो को सब्सिडी भी दिया जाता है। इसके लिए आम नागरिकों को 25% Subsidy और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और निम्न आय के नागरिकों को 35% सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। यह ऋण Central Government द्वारा 0% ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है। जिसके तहत नागरिक ऋण लेकर अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से शुरू कर सकते हैं।

मुर्गी पालन से होने वाली कमाई। Profit in Poultry Farming Business

मुर्गी पालन व्यवसाय( Poultry Farming Business ) से मुर्गियां , मुर्गी का मांस और उनके अंडे को बेचकर बेहतर धन अर्जित कर सकते है। आजकल मार्केट में एक अंडे की कीमत 6 से 7 रुपये के बीच है। Poultry Farming Business से एक मुर्गी 20 सप्ताह में अंडे देना शुरू कर देती है। ऐसे में 1500 मुर्गियों से प्रति वर्ष औसतन 290 अंडे से 4 लाख से अधिक अंडे का उत्पादन करके हर महीने लाखों कमा सकते है।बाजार में एक मुर्गे की कीमत 600 से 700 रुपये तक होती है, जिसको बाजार में बेचकर आप हर माह लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं|

ये भी पढ़े :

गांव के लिए बिजनेस आइडियाज

आटा चक्की का बिजनेस कैसे खोलें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना जानकारियों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments

Popular posts from this blog

दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

Fly Ash Bricks Business Plan : मोटी कमाई वाला बिजनस, सरकार से लोन भी मिलेगा

Microgreens Farming: घर पर उगाये और लाखों कमाए