कम पैसे में व्यवसाय कैसे करें। Low-cost Business Ideas

कम पैसे में व्यवसाय कैसे करें। low Investment Business Ideas

अगर कोई भी इंसान अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है और उसके पास बड़ी आमदनी नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने वाले है जिसको आप छोटी सी पूंजी लगाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। कम लागत के निवेश वाले व्यवसाय में सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि इसमें आपको हानि होने पर किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं होता है और अगर यह सफल हो जाता है तो यह आपको अच्छा मुनाफा दिला सकता है। एक बार सफल हो जाने पर आप इसको बड़े स्तर पे ले जा सकते है। तो चलिए जानते हैं आखिर वे कौन से व्यवसाय है, जो कम पैसे के साथ अच्छा मुनाफा देते हैं।

मोमबत्ति बनाने का व्यवसाय । Candle Making Business in 2023

इस समय जैसे जैसे लोग आधुनिक हो रहे हैं, वे अपने जन्मदिन पार्टी में , शादी में और रिसेप्शन में बढ़िया सजावट करना पसंद करते हैं. सजावट के छेत्र में मोमबत्तियो की बात ही कुछ और है। बड़े बड़े होटल और रेस्टोरेंट में भी लोग कैंडल लाइट डिनर करना पसंद करते है। अगर आप चाहे तो बड़ी ही आसानी से घर पर रहकर मोमबत्ति बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। अब तो कई तरह के साचे आने लगे है जिससे अलग अलग डिजाइन के मोमबत्ती बना सकते है। इस निवेश भी काम करना होता है।

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय । Agarbatti Making Business in 2023

हमारे देश में पूजा पाठ करने वालो की संख्या बहुत है। ऐसे में अगर आप कम निवेश में कोई व्यवसाय करना चाहते है तो अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय एक अच्छा विकल्प है। त्यौहारों के सीजन मे तो अगरबत्ती की मांग कई गुना बढ़ जाती है। इसको करने के लिए आपको ज्यादा लागत लगाने की आवश्यकता नहीं है। इसको बनाने के मशीन भी उपलब्ध है। अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 40000 रुपये से 1.75 लाख रुपये तक है। मैन्युअल मशीन 14 से 15 हजार रुपये में आ जाएगी। मशीन सेमि आटोमेटिक या फुल आटोमेटिक भी ले सकते है। मशीन से आप 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक बना सकते हैं।

कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का व्यवसाय । Computer Training Center in 2023

आधुनिक समय में कंप्यूटर का महत्व बहुत बढ़ गया है। आज कंप्यूटर का ज्ञान होना सभी लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है। अब किसी भी चीज का रिकॉर्ड रखने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है। कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में बेसिक और एडवांस दोनों प्रकार के कोर्सो को सिखाया जाता है। आप अपने हिसाब से दो-तीन कंप्यूटर खरीद कर घर से यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आज कल कंप्यूटर कोर्स की बहुत ज्यादा मांग है। इसीलिए आपके लिए यह सबसे बेहतरीन व्यवसाय हो सकता है। आपको इसके लिए सही जगह जैसे स्कूल, कॉलेज, आईटीआई आदि के पास का चुनाव करके खोलना है जिससे की छात्र आसानी से पहुंच सके। इसके लिए कम से कम 100 Sq. फ़ीट का जगह होना चाहिए।

चॉकलेट बनाने का बिजनेस । Chocolate Making Business in 2023

बच्चे हो या बड़े , सभी को चॉकलेट खाना बहुत पसंद है। यही कारण है की बाज़ारों में बहुत तरह की चॉकलेट कंपनि देखने को मिल जाती है। चॉकलेट को आप अपने घर पर भी आसानी से बना सकते हैं और एक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। आज अनेक त्यौहारों और ख़ुशी के मौकों पर लोग एक दुसरे को चॉकलेट गिफ्ट में देना पसंद कर रहे हैं । यही कारण है की इनकी माँग बाज़ार में हमेशा बनी रहती है। आप जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करके इसको अपने घर पे ही छोटे स्तर पे शुरू कर सकते है।

गिफ्ट स्टोर का बिजनेस । Gift Shop Business in 2023

शादी, पार्टी, फंक्शन, विभिन्न त्यौहार आदि पर एक दूसरे को गिफ्ट देने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में गिफ्ट की दुकान का व्यवसाय एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको 2 लाख के आस पास की आमदनी लगेगी। इस बिज़नेस की शुरुआत आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है। बड़े स्तर पे शुरू करने की लिए आपको लोकल अथॉरिटी से लाइसेंस लेना होगा। आप Customized Gift या readymade gift बेच सकते है।

कोचिंग सेंटर का व्यवसाय । Coaching Center Business in 2023

शिक्षा का हमारे जीवन में महत्व है। आज कल छात्र स्कूल के साथ साथ कोचिंग क्लास में बहुत पढ़ते है। तो ऐसे में कोचिंग सेंटर एक अच्छा व्यवसाय है। इस व्यवसाय को आप अपने घर में ही शुरू कर सकते है। अगर आप पढ़ने में अच्छे है और बच्चो को आसानी से समझा सकते है तो आप अलग अलग क्लास के हिसाब से फीस ले कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसमें सबसे ज्यादा जगह का ध्यान रखना होता है। कोचिंग सेंटर ऐसे जगह पे होना चाहिए जहा ज्यादे से ज्यादा बच्चे हो।

नमकीन बनाने का बिजनेस । Namkeen Making Business in 2023

हमारे देश में चाय पिने वालो की एक बहुत बड़ी संख्या है। और चाय का नाम लेते ही नमकीन की याद आती है। चाय और नमकीन का मिश्रण ही अलग है। बच्चे हो बड़े सभी को नमकीन बहुत पसंद आता है। आज मार्केट में कई तरह की कम्पनिया है जो नमकीन का बड़े स्तर पे बनती है। आप भी चाहे तो इस व्यवसाय को छोटे स्तर पे कर सकते है। नमकीन को पैकेट या खुले दोनों रूप में बेचा जाता है। आप इसको मैन्युअल या मशीन की मदद से बना सकते है।

टॉफी या कैंडी बनाने का बिजनेस । Candy Making Business in 2023

आजकल बाजार में कई तरह के कैंडी या टॉफी उपलब्ध है। ये अलग अलग स्वाद और रंगो में देखने को मिल जायेंगी। बच्चो को तो टॉफी इतनी ज्यादा पसंद आती है कि उनको अपने ख़राब होने कि भी चिंता नहीं होती है। कुछ टॉफी को मूड रिफ्रेश करने के लिए भी खाया जाता है। बाजार में टॉफी 1 से लेकर 5 रुपये तक में मिल जाती है। इस व्यवसाय को अपने घर में या किराये की जगह लेकर शुरू कर सकते है।

ये भी पढ़े :

गांव के लिए बिजनेस आइडियाज

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Comments

Popular posts from this blog

दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

Fly Ash Bricks Business Plan : मोटी कमाई वाला बिजनस, सरकार से लोन भी मिलेगा

Microgreens Farming: घर पर उगाये और लाखों कमाए