फूड ट्रक बिजनेस कैसे शुरू करें? | How To Start a Food Truck Business in Hindi
Food Truck Business Plan in Hindi | खाद्य ट्रक बिजनेस | फूड ट्रक बिजनेस प्लान | Food Truck Business Kaise Shuru Kare आजकल बाजार में रोड के किनारे पे बहुत सारे स्ट्रीट फ़ूड देखने को मिल जाता है। आपने कभी आपने दोस्तों के साथ में इन स्ट्रीट फ़ूड को जरूर चखा होगा। अगर आप भी चाहते है कि इस बिजिनेस में हाथ आजमाना , तो आप सही जगह पे आये है। आज हम आपको बताएँगे कि फ़ूड ट्रक व्यवसाय (How to start food truck business in India in Hindi) को कैसे शुरू करे। फ़ूड ट्रक व्यवसाय अभी ज्यादेतर शहरों में दिखाई देता है। लेकिन जिस तरह से इसकी डिमांड बढ़ रही है, ये बहुत जल्द गांव में भी इसका चलन बढ़ जायेगा। इस व्यवसाय कि खास बात ये है कि इसको किसी भी जगह में ला जाया जा सकता है। आप ग्राहक के अनुसार आप जहा चाहे इसको ले जा सकते है। इसलिए इस लेख (food truck business plan) को आखिरी तक जरूर पढ़ें। खाद्य ट्रक का व्यवसाय क्या है?। What is Food Truck Business in Hindi जब खाने को किसी वाहन के अंदर बनाते और कस्टमर को खिलते है तो उसे फ़ूड ट्रक व्यवसाय कहते है। इस तरह के व्यवसाय में ज्यादेतर फ़ास्ट फ़ूड बेचा जाता है।...